राजस्थान / एसीबी ने संविदा गार्ड को 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

  • दो हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था, 1500 में मामला तय हुआ



जयपुर। 20 नवंबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय स्पेशल अनुसंधान शाखा ने बुधवार को ट्रैप कार्रवाई करते हुए जिला परिवहन कार्यालय अजमेर में कार्यरत संविदा गार्ड (चालान संबंधी कार्य) श्रवण कुमार को 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि परिवादी नाइस रोड लाइन ट्रांसपोर्ट कंपनी नई दिल्ली के एक ट्रक का चालान जिला परिवहन कार्यालय अजमेर द्वारा 6500 रुपए का कर दिया गया था। उक्त चालान राशि को जमा करने के लिए संविदा गार्ड कर्मी श्रवण कुमार परिवादी से दो हजार रुपए की रिश्वत की राशि की मांग कर रहा था एवं मामला 15 सौ रुपए में तय हुआ।


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्पेशल शाखा मुख्यालय जयपुर हेमाराम चौधरी के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवाकर ट्रैप कार्रवाई के दौरान संविदा गार्ड कर्मी श्रवण कुमार को 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।