युवती ने कराई रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
जयपुर। मुरलीपुरा इलाके में सिटी बस में यात्रा के दौरान एक युवती के बैग से पर्स चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता बैनाड़ रोड स्थित पवनपुरी कॉलोनी निवासी किरण शर्मा ने मंगलवार को मुरलीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वह परिवार सहित मुरलीपुरा में शॉपिंग करने के लिए गई थी। वहां अचानक बच्ची की तबीयत खराब होने के कारण बिना शॉपिंग किए ही 11 नंबर सिटी बस से घर के लिए रवाना हो गई। इस दौरान रास्ते में किसी ने उनके बैग से पर्स चुरा लिया। पर्स में 40 हजार रुपए, एक सोने का हार, दो नाक की बाली व नथ रखी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके चोरों की पहचान के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। मामले की जांच जारी है।